cropped-logo-1.jpg

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर साधा निशाना

Jamshedpur– शिव काली मंदिर परिसर में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरण पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक सरयू राय को निशाने पर लेते हुए कहा है कि हवाओं के विपरीत जाने वाले रॉकेट को चांद तक पहुंचने में हवाओं का सामना करना पड़ता है.

बावजूद इसके रॉकेट चंद्रमा तक पहुंच ही जाता हैं. उनके कार्यों पर कोई क्या सवाल खड़ा कर रहा है या प्रतिक्रिया दे रहा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बहुत जल्द ही झारखंड की तस्वीर साफ जायेगी. किसी के दबाव या बहकावे में कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है.

हवाओं के विपरीत चलना हमारी फितरत-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

आदित्यपुर 2 के रोड नंबर 7 स्थित शिव काली मंदिर परिसर में आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के द्वारा छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

छठ वर्तियों के बीच पूजन सामग्री वितरण करते हुए उन्होंने कहा

कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में भगवान भास्कर की आराधना करते हैं.

हमें अपने जीवन में भगवान भास्कर से सीख लेनी चाहिए,

भगवान भास्कर हमारे शरीर से पानी,

धरती के जल सभी को आंशिक तौर पर लेते हैं,

लेकिन जब देने की बारी होती है तो बरसात के रूप में इतना बरसते हैं

कि चारों ओर हरियाली आ जाती है.

ठीक उसी प्रकार सभी मनुष्य यहां तक की प्रधानमंत्री और

मुख्यमंत्री को को भी भगवान भास्कर के इस कृति से सीख लेनी चाहिए

रिपोर्ट- विपिन मिश्रा

छठ महापर्व के मद्देनजर 06 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles