पूर्णिया : बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पूर्णिया के श्रीनगर में 25.60 करोड़ रुपए की लागत से चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास एवं दो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वैदिक रीतिरिवाज एवं पूजा अर्चना कर शिलापट्ट का अनावरण किया। जिसमें श्रीनगर, अमौर, रुपौली और डगरूआ है। जबकि डिबरा बाजार और लालगंज में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और कसबा विधायक अफाक आलम भी मौजूद रहे। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर किया जा रहा है। जहां भी इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है उसे जल्द से जल्द पूरा करने की कवायद की जा रही है।
यह भी पढ़े : खगड़िया में सम्राट चौधरी ने कहा- जल्द बनेगा मेडिकल कॉलेज, CM नीतीश-जेपी नड्डा से मिला है आश्वासन
यह भी देखें :
श्याम नंदन की रिपोर्ट