- आशा फैसिलिटेटर संघ द्वारा धरना प्रदर्शन
- स्वास्थ्य सेवा रही बाधित
भोजपुरः आशा फैसिलिटेटर संघ के द्वारा भोजपुर जिला के सदर प्रखंड से लेकर सभी 14 प्रखंडों में आज तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रहा। आशा कार्यकर्ताओं के हड़ताल के कारण जिले में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह बाधित रही, जैसे टीकाकरण, प्रसव कार्य, बन्ध्याकरण पखवाड़ा पूरी तरह बाधित रहा। आशा फैसिलिटेटर संघ ने कहा कि सरकार मांगों पर विचार नहीं करती है तो आंदोलन और तेज होगा। सदर प्रखंड आरा में धरना को संबोधित करने वाले शकुंतला कुमारी, जिला मंत्री, उदवंतनगर में सरिता कुमारी, जगदीशपुर में देवंती कुमारी, तरारी प्रखंड में बसंती देवी, बिहिया प्रखंड में चंचला कुमारी, कोइलवर प्रखंड में सुनीता कुमारी, संदेश प्रखंड में माया देवी, सहार प्रखंड में रश्मि देवी, बड़हरा प्रखंड में नीरज कुमारी आदि ने धरना को संबोधित किया ।


