रांची. दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामले में झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। मामले की आज हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस चंद्रशेखर की खंडपीठ में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने प्रदेश सरकार से पूछा कि राज्य में विदेशियों के प्रवेश को लेकर कोई SOP है या नहीं?
कोर्ट ने सरकरा से पूछा कि महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामले को लेकर झारखंड में कोई SOP है या नहीं?। अब इस मामले में अलगी सुनवाई 13 मार्च को होगी है। इससे पहले इस मामले में हाईकोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और दुमका के एसपी को रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था।
विदेशी महिला से गैंगरेप मामले
बता दें कि, 1 मार्च को दुमका के हंसडीहा में एक विदेशी महिला से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 मार्च को होगी।