Ranchi- पूर्व मंत्री सह मांडर विधायक बंधु तिर्की से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता ने मामले में हाईकोर्ट जाने के लिए समय की मांग की. अदालत ने अगली तारीख 16 फरवरी निर्धारित की है. इसके साथ ही अदालत ने निर्धारित तारीख को व्यक्तिगत रुप से मौजूद रहने का निर्देश दिया है.
बता दें कि बंधु तिर्की के खिलाफ आय से छह लाख 28 हजार 698 रुपए अधिक अर्जित करने का आरोप है. इस मामले में बंधू तिर्की जमानत पर चल रहे हैं. सीबीआइ ने बंधु तिर्की के खिलाफ 11 अगस्त 2010 को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की प्राथमिकी दर्ज की थी.
रिपोर्ट- प्रोजेश