निशिकांत दुबे की जनहित याचिका की सुनवाई

रांची: शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में देवघर, एम्स में बुनियादी सुविधा प्रदान करने के लिए सांसद निशिकांत दुबे की जनहित याचिका की सुनवाई हुई। इस मामले में राज्य सरकार ने शपथ पत्र पर जवाब देने के लिए समय की मांग की है, जिसे प्रार्थी ने अपने प्रत्युत्तर के रूप में मांगा है।

कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की तारीख को 11 अगस्त के रूप में निर्धारित किया है। मामले की सुनवाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र के अध्यक्षता वाली खंडपीठ द्वारा वर्चुअल मोड में की गई है। प्रार्थी ने देवघर, एम्स में इलेक्ट्रिक सबस्टेशन, अप्रोचिंग रोड, फ्लाईओवर, पानी की व्यवस्था, फायर सेफ्टी की पर्याप्त व्यवस्था आदि की सुविधा के लिए राज्य सरकार से आग्रह किया है।

यह आग्रह दिवाकर उपाध्याय एवं अधिवक्ता प्रशांत पल्लव द्वारा पैरवी किया गया है। याचिका में सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर, एम्स में कई बुनियादी सुविधाओं की कमी का जिक्र किया है और उन्होंने कोर्ट से देवघर, एम्स के लिए पर्याप्त बिजली, पानी, पहुंच सड़क, फायर ब्रिगेड वाहन आदि की सुविधा को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

Share with family and friends: