रांची: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई हुई । सुनवाई के दौरान ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से और समय मांगा.
कोर्ट में हेमंत सोरेन की ओर से इसका विरोध किया गया, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हेमंत सोरेन की ओर से पक्ष रखते हुए कहा कि ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए पहले ही पर्याप्त समय मिल चुका है।
कोर्ट ने कपिल सिब्बल के तर्क के बाद भी ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए और समय देते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए एक मई की तारीख तय कर दी है।
बड़गाईं अंचल अंतर्गत 8.86 एकर जमीन मामले में ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है,मामले पर ईडी की ओर से पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।