सिमडेगाः प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र के लचरागढ़ पंचायत अंतर्गत लचरागढ़-बरसलोया रोड में चुटिया नाला के टर्निंग के समीप विपरीत दिशा से आ रही दो मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई।
ये भी पढ़ें- प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर होंगें राज्य के उत्कृष्ट विद्यालय-सीएम हेमंत सोरेन
इस दुर्घटना में चार युवकों को गंभीर चोट आई है। घटना के बाद पंचायत समिति सदस्य और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल गाड़ी व्यवस्था कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
विपरीत दिशा से आने के कारण हुई भिड़ंत
जानकारी के मुताबिक कोम्बाकेरा निवासी स्वीटा साहू और अघनु साहू लचरागढ़ से राशन लेकर सुपर स्प्लेंडर बाइक से अपने घर कोम्बाकेरा की ओर जा रहे थे।
उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे बाइक पर सवार युवकों की भिड़ंत हो गई। दोनों युवक सिजांग से सिमरटोली निवासी बताए जा रहे हैं। सभी युवको का इलाज अस्पताल में चल रहा है।