रांची: राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के पास रविवार की सुबह एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। घटना सुबह करीब 4 बजे की है, जब अधिकतर लोग गहरी नींद में सो रहे थे। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही पलों में इमारत की निचली मंजिल पर मौजूद दोनों स्टेशनरी दुकानों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। इसके अलावा ऊपरी मंजिल पर स्थित रिहायशी मकान को भी काफी नुकसान हुआ है। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लपटें पास की एक अन्य इमारत तक पहुंच गईं, जिससे वह भी प्रभावित हुई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक आग की लपटें इतनी जबर्दस्त थीं कि कोई भी कुछ बचा नहीं सका। ऊपर के मंजिल पर रहने वाले लोग किसी तरह समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे कोई जानहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही अरगोड़ा थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकल की चार गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अरगोड़ा थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक रूप से शॉर्ट सर्किट को इसका कारण माना जा रहा है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी। इमारत के मालिक ने बताया कि इस अग्निकांड में उनका सब कुछ बर्बाद हो गया है।
घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी और दुख का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित दुकानदारों और परिवारों को तत्काल राहत दी जाए। वहीं प्रशासन और पुलिस विभाग आग लगने के कारणों की गहनता से जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।