बेतिया : खबर बेतिया के सिकटा प्रखंड से है जहां मनरेगा से हो रहे कार्य में भारी अनियमितता सामने आई है। बता दें कि सिकटा के परसौनी पंचायत के वार्ड-11 में गढ़ी माई स्थान से लचका तक हो रहे इट सोलिंग में घटिया ईंट का इस्तेमाल हुआ है। जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया है। इसके संदर्भ में ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सिकटा को आवेदन भी दिया है।
Highlights
अगर प्रखंड स्तर से कोई कार्रवाई नहीं होता है तो हमलोग जिला में आवेदन देंगे – ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रखंड स्तर से कोई कार्रवाई नहीं होता है तो हमलोग जिला में आवेदन देंगे। जिससे काम की गुणवत्ता अच्छे से हो। वहीं इस संबंध में कार्यक्रम पदाधिकारी सिकटा से पूछने के बाद उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी मुझे मिली है। जिसके बाद से मैंने ईंट सोलिंग के कार्य पर तुरंत रोक लगा दिया और जाचोपरांत कार्रवाई का आश्वासन भी दे दिया है।
यह भी पढ़े : 10 लाख नहीं मिला तो अपहरणकर्ताओं ने कर दी छात्र की निर्मम हत्या…
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट