Jharkhand में भारी बारिश का कहर, तेज बहाव में डूबने से तीन की मौत…

Jharkhand में भारी बारिश का कहर, तेज बहाव में डूबने से तीन की मौत...

Ranchi Desk : पूरे Jharkhand में बीते 48 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है। इन बारिश के बीच जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारी बारिश के कारण राज्य के कई जिलों में जलस्तर उफान पर है। इसी बीच भारी बारिश के कारण डूबने से राज्य में तीन लोगों की मौत हो गई। राज्य के पलामू, लातेहार और राजधानी रांची में तीन लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- Ranchi : जिकरा फॉल में डूबने से गोस्सनर कॉलेज के छात्र की मौत, अबतक नहीं मिला शव… 

Jharkhand : पलामू, रांची और लातेहार में डूबे तीन लोग

राजधानी रांची के जिकरा फॉल में घूमने गए युवक की सेल्फी लेने के चक्कर में पैर फिसला जिसके कारण वह फॉल से सीधे नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। मृत युवक का नाम आर्यन उरांव बताया जा रहा है और वह रांची के गोस्सनर कॉलेज का छात्र था। अबतक उसका शव बरामद नहीं किया जा सका है। पुलिस उसके शव की खोजबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें- Ranchi में जंगली हाथियों का तांडव, यहां मचाया तबाही… 

वहीं दूसरी मौत पलामू में हुई जहां छत्तरपुर के देवगन गांव में आहर में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान निरंजन पासवान के रुप में की गई है। वहीं लातेहार के बूढ़ा नदी में डूबन से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान चटकपुर के उरबी गांव के फ्रांसिस लकड़ा के रुप में हुई है।

Share with family and friends: