एचईसी के स्थाई कर्मियों को मिला 1 माह का वेतन

एचईसी के स्थाई कर्मियों को मिला 1 माह का वेतन

रांची: एचईसी प्रबंधन ने शुक्रवार को स्थाई कर्मचारियों के बैंक खातों में एक माह की वेतन राशि भेज दी। वहीं सप्लाई कर्मचारियों को अभी वेतन के लिए इंतजार करना होगा।

इस कारण एक ओर जहां स्थाई कर्मियों में खुशी है तो सप्लाई कर्मियों के बीच नाराजगी छाई हुई है। इधर सूत्रों के अनुसार, एक दो दिन में सप्लाई कर्मियों को वेतन मिलने की गुंजाइश है।

एचईसी जनसंघर्ष समिति के मनोज पाठक ने कहा कि प्रबंधन ने वादाखिलाफी की है। उधर हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने खुशी जाहिर

करते हुए कहा कि लगभग 22 माह बाद होली और रमजान के अवसर पर वेतन भुगतान कर एचईसी प्रबंधन ने प्रशंसनीय काम किया है।

बिमल महली ने कहा कि कर्मचारियों के लिए यह खुशी कि बात है कि डेढ़ वर्ष बाद वेतन मिलने से परिवार में खुशी का माहौल है। प्रबंधन यूनियन की मांग पर वित्तीय कठिनाइयों के दौर में भी वेतन जुगाड़ कर भुगतान कर रहा है।

अब ईमानदारी से सभी मजदूर-कर्मी उत्पादन वृद्धि पर ध्यान दें। एचईसी मजदूर संघ के महामंत्री रमाशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन यह सुनिश्चित करे कि बाहर से जो पैसा आने वाला है, उससे भी वेतन भुगतान कर दिया जाए और कारखाने के अंदर सुचारु रूप से काम शुरू हो।

Share with family and friends: