Buxar में हेलमेट वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Buxar में हेलमेट वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बक्सर : साबित खिदमत फाउंडेशन और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था के बैनर तले नगर के ज्योति प्रकाश चौक पर हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, यातायात पुलिस उपाधीक्षक रजिया सुल्ताना, यातायात निरीक्षक संजय कुमार, साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक, मानवाधिकार व सामाजिक न्याय संस्था के प्रदेश सचिव डॉ. दिलशाद आलम, समाजसेवी साबित रोहतासवी और जदयू नेता डॉ. निसार अहमद ने हेलमेट वितरित कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर एसपी शुभम आर्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम यातायात नियमों और सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं। उन्होंने बताया कि हेलमेट न केवल कानूनी आवश्यकता है, बल्कि दुर्घटनाओं में जान बचाने का भी एक महत्वपूर्ण साधन है। यातायात पुलिस उपाधीक्षक रजिया सुल्ताना ने कार्यक्रम में कहा कि सिर में चोट लगने से जान जाने का खतरा सबसे अधिक होता है। ऐसे में हेलमेट पहनकर वाहन चलाना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़े : Patna Alert : सांस लेना मुश्किल, AQI 300 के पार

यह भी देखें :

धीरज कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: