लोहरदगाः भारतीय जनता पार्टी लोहरदगा के द्वारा आज संकल्प यात्रा जनसभा कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय परिसर मैदान में किया गया। जिसमें राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए व जनसभा को संबोधित किया। इससे पूर्व बाबूलाल मरांडी का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी के साथ संख मोड़ के समीप किया वही भगवान बिरसा मुंडा और बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यताओं द्वारा बाइक रैली निकाल कर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। जहां मंच पर बीजेपी नेताओ ने स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।
संकल्प यात्रा के जनसभा में मुख्य रूप से झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, बीजेपी सांसद लोहरदगा सुदर्शन भगत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, पूर्व विधायक शिव शंकर उरांव सहित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता, पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभा के दौरान लोहरदगा से रहे पूर्व विधायक सह बाबूलाल मरांडी सरकार में रहे परिवहन मंत्री सधनु भगत बीजेपी में फिर से शामिल हुए बाबूलाल मरांडी द्वारा उन्हें पार्टी में स्वागत किया गया।
संकल्प यात्रा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में लोग जनसभा में शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंच पर संबोधन करते हुए हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा राज्य में लुटेरों की सरकार है मुख्यमंत्री खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है यहां की पुलिस और अधिकारी वसूली करने में लगी हुई है जिससे कानून व्यवस्था राज्य में चरमरा गई है। राज्य में हेमंत है तो हिमत है कहा जाता है लेकिन गुंडा माफियाओं की हिम्मत है। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के जनसभा से मैं अपील करता हूं की बीजेपी को आने वाले चुनाव में वोट दे और भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार को राज्य से उखाड़ कर फेंके।
रिपोर्टः दानिश रज़ा