28.1 C
Jharkhand
Sunday, May 19, 2024

Live TV

हेमंत सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, पक्ष में पड़े 48 वोट

विपक्ष ने वोटिंग का किया बहिष्कार

Hemant Soren Government wins trust vote, Opposition stages walkout.

रांची : हेमंत सरकार ने झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में हासिल किया विश्वास मत.

सरकार के पक्ष में कुल 48 वोट पड़े. मतदान के समय विपक्ष ने वोटिंग का

बहिष्कार करते हुए सदन से बाहल निकल गये. बीजेपी विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट किया.

इस दौरान निर्दलीय विधायक सरयू राय और अमित यादव भी बाहर निकल गये.

विश्वास मत के परिणाम जारी करने के बाद स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने सदन की

कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.

हासिल किया विश्वास मत : लोकतंत्र को बचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता

बता दें कि विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश किया गया, जिसपर चर्चा हुई.

इससे पहले सदन में हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष ने तंत्र को खत्म कर दिया है सिर्फ लोक बचा है.

लोकतंत्र को बचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है.

बीजेपी देश के आधे राज्यों में गृह युद्ध की स्थिति बना रही है.

कपड़ा, सब्जी और राशन को खरीदना सुना था, बीजेपी विधायक खरीद रही है.

व्यापारियों की जमात है बीजेपी

बीजेपी सदस्यों के हंगामे के बीच उन्होंने कहा कि बीजेपी व्यापारियों की जमात है.

पार्टी जब चुनाव में नहीं जीत पाती है तो गेहूं-चावल की तरह विधायक खरीदने लगती हे.

हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर केंद्र की एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों की सरकारों को

अस्थिर करने का भी आरोप लगाया. हेमंत सोरेन ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हमने यह सत्र बुलाया है.

हासिल किया विश्वास मत : सभी विधायकों को लेकर विधानसभा पहुंचे सीएम हेमंत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने सभी विधायकों को खुद बस में लेकर विधानसभा पहुंचे.

ये सभी विधायक रविवार को छत्तीसगढ़ से रांची आए हैं.

सभी यूपीए विधायकों को विशेष बस में सर्किट हाउस से लेकर विधानसभा लाया गया था.

वहीं कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर भाजपा ने विधायकों ने छत्तीसगढ़ जाने

और दुमका हत्याकांड को लेकर हंगामा किया.

विधानसभा की विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने विपक्ष को विश्वास मत पर बहस करने के लिए कहा.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles