रांची: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन याचिका पर मंगलवार को झारखंड हाईकार्ट में सुनवाई हुई। न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में यह सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान इडी ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा, जिसे कोर्ट ने मान लिया। कोर्ट ने इडी को जवाब दाखिल करने के लिए समय देते हुए 10 जून से पूर्व शपथ पत्र के माध्यम से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। अब मामले की अगली सुनवाई भी 10 जून को होगी।
हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है याचिका में हेमंत सोरेन ने इडी के आरोपों को गलत बताते हुए अपने आप को बेकसूर बताया है ।
इस से पहले पीएमएलए कोर्ट से हेमंत सोरेन की याचिका खारिज हो चुकी है जमीन घोटाले मामले में 31 जनवरी को हेमंत सोरेन की गिरफ्तार हुए थे