DUMKA: 74वें गणतंत्र दिवस दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए एक बार फिर 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति के प्रस्ताव को कैबिनेट से पास कराने की उपलब्धि को बताया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा.
उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादा जनता से किया उसे पूरा करने का काम किया है. कहा कि राज्यकर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की गई. उन्होंने कहा कि सरकार गरीब और पिछड़ोें के कल्याण के लिए काम कर रही है. विशेष तौर पर उनके लिए योजनाएं चलाई जा रही है. सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को भी मिले इसके लिए आपकी सरकार, आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 55 लाख लोगों ने आवेदन समर्पित किया.
गणतंत्र दिवस: ‘शिक्षा के प्रति संवेदनशील है सरकार’
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार शिक्षा के प्रति संवेदनशील है.
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाये इसके लिए कार्य किए जा रहे हैं.
यही कारण है कि केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के
अनुसार झारखंड को 29 अंकों की बढ़ोत्तरी मिली है. वहीं
राज्य के छात्र जो दसवीं बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद
आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं
उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
योजना की शुरुआत की गई है.
इस योजना से छात्रों को बैंकों के माध्यम से 4 प्रतिशत
साधारण ब्याज की दर से अधिकतम 15 लाख रुपए के रूप में दिया जाएगा
जिससे छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी.
राज्य के अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जातीय अल्पसंख्यक
और पिछड़ा वर्ग के युवाओं को विदेश में उच्च शिक्षा के अवसर
उपलब्ध कराने हेतु मरंड जयपाल सिंह मुंडा प्रदेशीय छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है.
बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील
राज्य की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील है सरकार द्वारा मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत प्रभावित सुपात्र व्यक्तियों को चिकित्सा हेतु विभागीय स्तर से चिकित्सा सहायता अनुदान की राशि 5 लाख को बढ़ाकर 10 लाख किया गया है.
सरकार ने पर्यटकों को आकर्षित करने के पर्यटन नीति 2021 गठित की
सरकार ने पर्यटकों को आकर्षित करने पर राज्य में पर्यटन संबंधी गतिविधियों को गति प्रदान करने के उद्देश्य से पर्यटन नीति 2021 गठित की है. समिति में राज्य के पर्यटन क्षेत्र में निवेश पर विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं.
देवघर एयरपोर्ट के संचालन से संथाल परगना क्षेत्र देश के दूसरे हिस्सों में सुगम और तीव्र यातायात व्यवस्था से जुड़ गया है. भारत सरकार की उड़ान के तहत शीघ्र ही जमशेदपुर से कोलकाता के बीच सीधी उड़ान सेवा प्रारंभ होगी.