झारखंड के जंगलों से भटक कर घनी आबादी की ओर बढ रहा हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

नवादा : नवादा जिले से सटे झारखंड के जंगलों से भटक कर नौ हाथियों का झुंड नवादा की ओर बढ़ रहा है. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत बना हुआ है. हालांकि वन विभाग की टीम लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं. इन हाथियों को पुनः वापस भेजने के लिए वन विभाग की टीम काफी मशक्कत कर रहे हैं. झुंड में 9 जंगली हाथी शामिल है और इसकी वजह से लोगों में दहशत है.

नवादा जिला के रजौली अनुमंडल के जहां 9 जंगली हाथियों का झुंड रजौली प्रखंड के रतनपुर गांव की तरफ बढ़ रहा है. हाथियों का झुंड गांव से सटे जंगल में उत्पात मचा रहा है. कई पेड़ों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है. वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही डीएम को भी सूचना दे दी गई है.

सूचना मिली है कि हाथियों ने इसके पहले समवर्ती क्षेत्र झारखंड के कोडरमा जिले के कई घरों को क्षति पहुंचाया है. वे अभी रजौली के रतनपुर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर है. सूचना के बाद अधिकारी के द्वारा टायर जलाकर एवं सायरन बजाकर हाथियों को भगाने की कोशिश की जा रही है.

वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अभी किसी भी प्रकार की कोई नुकसान किसी को नहीं हुआ है. हम लोगों के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कह दिया गया है, साथ ही टायर जलाकर हाथियों को जंगल में भेजने की कोशिश की जा रही है. प्रशासन और वन विभाग की टीम हाथियों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.

रिपोर्ट : अनिल शर्मा

झारखंड राज्य पेंशनर समाज का एक दिवसीय धरना, वन रैंक वन पेंशन योजना लागू करने की मांग

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *