Hezbollah का Israel पर काउंटर अटैक, महज 7 मिनटों में दागीं 60 मिसाइलें

इजरायल पर हिजबुल्ला के मिसाइल हमले की सांकेतिक फोटो

डिजीटल डेस्क : Hezbollah का Israel पर काउंटर अटैक, महज 7 मिनटों में दागीं 60 मिसाइलें। शनिवार को Hezbollah आक्रामक तेवर में है और बदला लेने वाले मूड में दिख रहा है। शनिवार को पहले किए गए ड्रोन अटैक के बाद अब Hezbollah की ओर से Israel पर मिसाइल से हमला किया गया है।

Hezbollah के तेवर को इसी से समझा जा सकता है कि उसने करीब 7 मिनटों में 60 से अधिक मिसाइलें दागीं। हालांकि, राहत वाली बात यह है कि Hezbollah की ओर से दागी गई अधिकतर मिसाइलें Israel के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ध्वस्त कर दिए जबकि कुछ अलग-अलग इलाकों में भी गिरे हैं।

Hezbollah ने Israel पर 100 से ज्यादा मिसाइल दागे…

Hezbollah ने शनिवार को एक बार फिर से Israel पर बड़ा हमला किया है। आईडीएफ ने दावा किया है कि Hezbollah ने 7 मिनट में Israel पर 60 मिसाइल दागे हैं।

Hezbollah की ओर से करीब 100 से अधिक मिसाइल से हमला किया गया है। हालांकि, ज्यादातर मिसाइलों को Israel ने हवा में ही मार गिराया गया है, लेकिन कई Israel के अलग-अलग इलाकों में भी गिरे।

ताजा मिसाइल अटैक से पहले Hezbollah की ओर से शनिवार को ड्रोन अटैक भी किया गया था। बताया जा रहा है कि Israel पीएम के घर को निशाना बनाकर Hezbollah के ड्रोन लेबनान से लॉन्च हुए थे।

वे ड्रोन सेसरिया में स्थित Israel पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के प्राइवेट घर तक पहुंचे। उस ड्रोन अटैक के समय Israel पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थे।

इजरायल पर हिजबुल्ला के मिसाइल हमले की सांकेतिक फोटो
इजरायल पर हिजबुल्ला के मिसाइल हमले की सांकेतिक फोटो

70 किलोमीटर की दूरी से उड़कर Israeli पीएम के आवास तक पहुंचे थे ड्रोन

Hezbollah चीफ हसन नसरल्लाह और हमास चीफ याहवा सिनवार के खात्मे के बाद भी Israel की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को Israeli पीएम के घर के निकट तक हुए Hezbollah के ड्रोन अटैक की जांच जारी है।

बताया जा रहा है कि वे ड्रोन 70 किलोमीटर दूर से उड़कर आए थे। चौंकाने वाली बात यह रही कि इन ड्रोनों को Israeli डिफेंस सिस्टम भी डिटेक्ट नहीं कर पाया जिसकी वजह से इलाके में सुरक्षा के अलार्म में भी नहीं बजे। अलार्म नहीं बजने की वजह से Israeli नागरिक बंकरों में नहीं जा सके।

हालांकि, ड्रोन की तीव्रता कम थी इसलिए नुकसान भी सीमित हुआ है। बताया जा रहा है कि ड्रोन लेबनान सीमा पार करके Israel में वहां तक पहुंचे जहां सेसरिया में पीएम नेतन्याहू का पुश्तैनी घर है। पीएम ज्यादातर समय सेसरिया वाले घर में ही रहते हैं।

Share with family and friends: