रांची : झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसएन पाठक की अदालत में गैर अनुसूचित जिलों में शिक्षक नियुक्ति को लेकर सुनवाई हुई. सभी पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि कुछ जिलों में संस्कृत शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है. जबकि अन्य जिलों में अनुशंसा के बाद भी सरकार नियुक्ति नहीं कर रही है. इस पर सरकार का कहना था कि वह इस मामले पर विचार कर रही है और उन्हें समय दिया जाना चाहिए.
अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि अब इस मामले में सरकार को बहुत समय दिया गया है. अब कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. इसके बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया.
रिपोर्ट : प्रोजेश दास
गलत शपथपत्र दाखिल किए जाने पर हाईकोर्ट नाराज, सरकार को दिया जवाब दाखिल करने का निर्देश