23.8 C
Jharkhand
Wednesday, October 4, 2023

Greivance Redressal

spot_img

गया में तेज रफ्तार बस का कहर, बुलेट सवार को रौंदा, इलाज के दौरान मौत

गया : गया में बस की चपेट में आने से बुलेट सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र के बड़की डेल्हा परैया रोड के रहने वाले राजेश कुमार के पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद बस चालक बस को लेकर फरार हो गया। यह घटना डेल्हा थाना क्षेत्र के करीमगंज रेलवे ओवरब्रिज पर हुई है।

वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी में देखा जा रहा है कि एक बस डेल्हा करीमगंज रेलवे ओवरब्रिज से गुजर रहा है। सामने से एक बुलेट भी बस के किनारे से होकर निकलने का कोशिश कर रहा था। लेकिन इस बीच बस ने बुलेट को टक्कर मार दिया जहां बुलेट सवार घसीटता हुआ बस के चक्के के नीचे आ गया। जिसके कारण उसे सिर में गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में युवक को मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ ही देरी में उसकी मौत हो गई। वही शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

बहरहाल, अगर बाइक सवार हेलमेट पहने हुए रहता तो उसके सिर में चोट नहीं लगती और उसकी जान बच सकती थी। लेकिन घटना के समय वह हेलमेट नहीं पहना हुआ था जिसे कारण सिर में चोट लगी और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

https://22scope.com/tricolor-campaign-in-every-house-tricolor-is-available-in-all-post-offices-of-gaya-division/

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles