पटना: पुलिस ने सात चोरों को गिरफ्तार किया और पाटलिपुत्र थाना ले आई. पीछे-पीछे उनके परिवार वाले पहुंच गए और वहीं तमाशा शुरू कर दिया. देखते ही देखते भीड़ जुट गई. थाने के बाहर चोरों के परिजनों का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रहा. खासकर महिलाओं ने रो-रोकर औप चीख-चीख कर थाने के बाहर मजमा लगा दिया. पुलिस के चंगुल से आरोपियों को छुड़ाने के लिए महिलाओं ने काफी कोशिश की. उन्हे काबू करने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बड़ी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने चोरों को जेल भेजने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया.
मामला पिछले वर्ष के 27 मई का है. पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के उत्तरी पटेल नगर इलाके में एक मकान में घुसे चोरों ने करीब स्वर्ण आभूषणों के साथ-साथ कैश और एक लैपटॉप पर हाथ साफ कर दिया.इसके बाद चोरी का माल अमित प्रकाश गुप्ता नामक सुनार को बेच दिया.
छानबीन करते-करते पुलिस अपराधियों तक पहुंच गई और उन्हे दबोच लिया. चोरों के साथ–साथ अमित प्रकाश गुप्ता को भी हवालात पहुंचा दिया. गिरफ्तार चोरों और स्वर्ण आभूषण बेचने वाले दुकानदार के पास से चोरी किए गए लाखों रुपये के स्वर्ण आभूषण को भी पुलिस ने बरामद किया है.