बीते 24 घंटे मे डालटेनेनगंज का तापमामन सबसे अधिक

रांची: झारखंड मे गर्मी का प्रकोप मे लगातर ईजाफा होता जा रहा है.झारखंड मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे मे राज्‍य मे सबसे अधिक तापमान डालटेनेनगंज मे 39.0 डीग्री सेलसीएस रहा.

वहीं इस दौर रांची का तापना 35.8 डीग्री सेलसीएस रहा रहा. झारखंड मौसम विभाग ने इस संबंध मे जानकारी देते हुए बातया है कि राज्‍य मे आने वाले कुछ दिनों मे तापमना मे लगातार इजाफा ही होगा. राज्‍य का अधिकतम तापमान बहुत जल्‍द ४० तक पहुंचने की संभावना है.

बीते 10 दिनों मे राज्यन के मौसम की बात कर तो राज्यो का तापमना 35 डीग्री के आस पास बना हुआ है. आने वाले कुछ दिनों में राज्ये में प्रचड़ गर्मी पडने की उम्मीद  है.वहीं मौसम विभाग के ओर से बंगाल की खाड़ी मे उठे तूफान मोचा के बारे मे बातया गया है कि फिलहाल इसका आंशिक असर ही झारखंड मे देखने को मिलेगा.

अभी बंगाल की खड़ी मे कम दवाब बनना प्रारंभ नहीं हुआ है. कम दवाब बनने के बाद ही इसका असर झारखंड मे देखने को मिलेगा.अगर मोचा का असर झारखड में नहीं हुआ तो झारखड के कई जिलों का तापमान 40 डीग्री के आस पास तक पहुंच सकता है.

Share with family and friends: