जहानाबाद : जहानाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर्यटकों को ले जा रही मिनी बस को हाईवे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिसके कारण मिनी बस के ड्राइवर संतुलन खो दिया और बस सड़क किनारे गड्ढे मे पलट गई। जिसके कारण आठ पर्यटक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गया-पटना एनएच-83 के कडौना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के समीप का है। एक मिनी बस लगभग 23 यात्री को लेकर नेपाल से बोधगया जा रहा थी। जैसे ही सलेमपुर गांव के समीप पहुंची कि विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने बस में टक्कर मार दिया। जिसके कारण पर्यटन यात्री से भरा हुआ मिनी बस गड्ढे में गिर गया, जिसमें कई यात्री घायल हो गए।
इस घटना की सूचना कडौना थाने के पुलिस को लगी मौके पर पुलिस पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीन पर्यटन की हालत गंभीर होने के कारण तीन यात्रियों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। इस घटना को अंजाम देकर हाइवा ट्रक चालक हाईवा को लेकर मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि सभी यात्री बौद्ध भिक्षु हैं जो पटना से बोधगया जा रहे थे। घटना को लेकर पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है। थाना अध्यक्ष का कहना है कि ट्रक के बारे में पता लगाया जा रहा है। ट्रक कहां का था और इसके चालक कौन थे पता लगाने के बाद इस पर कानून सम्मत कार्रवाई किया जाएगा।
यह भी पढ़े : विवाद सुलझाने गई डायल-112 पुलिस टीम पर जानलेवा हमला
यह भी देखें :
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट