डिजिटल डेस्क : Bangladesh में हिंदू महिला के साथ गैंगरेप, हुई मौत। Bangladesh में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से मोहम्मद युनूस की अंतरिम सरकार के राज में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार एवं उनके उत्पीड़न की घटनाओं का दौर थम नहीं रहा है। इसी क्रम में अब एक और नया मामले का खुलासा हुआ है।
एक हिंदू महिला के साथ गैंगरेप की घटना हुई है। उसके बाद लोकलाज के चलते पीड़ित महिला ने कीटनाशक निगलकर अपनी जान दे दी। यह मामला प्रकाश में आने के बाद जहां अल्पसंख्यक हिंदुओं में रोष देखा जा रहा है तो वहीं सत्तारूढ़ बांग्लादेश की सरकार और पुलिस-प्रशासन बड़े ही बेहयाई वाले अंदाज में पूरे वाकये को नजरअंदाज करते हुए अपनी सफाई पेश कर रहे हैं।
बीते 24 दिसंबर को हुआ गैंगरेप और गुरूवार को हुई पीड़िता की मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश के नरैल में हिंंदू महिला बसना मलिक (52) की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बसना के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। उसके बाद उनकी मौत हुई है।
पीड़िता के परिवारजनों ने बताया है कि बासना मलिक पिछले मंगलवार (24 दिसंबर) रात करीब 8 बजे घर लौटी थीं। उसके बाद से ही उन्हें उल्टियां होने लगीं। बाद में रात को खाना खाने के बाद वह परिवार को बिना कुछ बताए सो गई। बीते बुधवार को उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें जेसोर जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर बीते गुरुवार रात करीब 11 बजे उनकी मौत हो गई।
गैंगरेप पीड़िता हिंदू महिला की मौत पर बांग्लादेश पुलिस का बयान पढ़िए…
पूरे मामले पर बांग्लादेश की सरकार, प्रशासन और पुलिस की ओर से लीपापोती और टालमटोल वाला बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश पुलिस-प्रशासन इस पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डालने और दबाने की फिराक में है ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह मसला न उछल पाए।
मूल घटना के संबंध में सदर थाने के प्रभारी मो. साजेदुल इस्लाम ने बासना की मौत को रहस्यमय बताया है। थाना प्रभारी साजेदुल ने कहा कि मामले की जानकारी दोपहर को मिली थी और जब पुलिस ने कुछ गांव वालों से बातचीत की तो पता चला कि बसना का गांव के ही लडके के साथ उसका नाजायज संबंध था।
थाना प्रभारी साजेदुल के मुताबिक, बीते मंगलवार रात स्थानीय लोगों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया था और उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसके पैसे छीन लिए और यौन उत्पीड़न किया। बाद में उसने शर्म के मारे जहर पीकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी साजेदुल ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी और फिर उसी आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई पूरी की जाएगी।
मृतका का बेटा बोला कि मां के साथ आततायियों ने किया था गंदा व्यवहार…
मृतका हिंंदू महिला बसना मलिक (52) की मौत के संबंध में पुलिस के बयान को स्थानीय लोग मनगढ़ंत कहानी बता रहे हैं। स्थानीय लोगों और अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों का कहना है कि पूरे मामले में पुलिस पीड़िता को ही गलत ठहराने और उसके परिजनों को कानूनी कार्रवाई के नाम पर डराने में जुटी है।
इस बीच मृतका बसना मलिक के बेटे रिंकू मलिक ने बताया कि उसकी मां के साथ बहुत गंदा व्यवहार किया गया एवं बाद में लगातार उन्हें सामाजिक तौर पर परेशान किया गया। रिंकू ने कहा कि उसकी मां के साथ दरिदंगी की गई थी। रिंकू ने मांग की कि उसे न्याय दिया जाए। पुलिस के मुताबिक, मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मैजपारा के पोराडांगा गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।