डिजिटल डेस्क: कमीशनखोरी पर भड़के मंत्री ओपी राजभर, बोले – ठेकेदार को जूते-जूते मारूंगा। यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री ओपी राजभर यानी ओम प्रकाश राजभर गाहे-बगाहे अपने अंदाज और बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। अब पूर्वी यूपी में गाजीपुर दौरे पर ओपी राजभर मीडिया से मुखातिब होने के दौरान कुछ ऐसा बोल गए, वह बयान और वीडियो वायरल हो गया है।
इसमें ओपी राजभर कमीशनखोरी पर तल्ख तेवर अपनाने के अंदाज में गाली देते हुए कह रहे हैं कि – ‘…ऐसे ठेकेदार को सामने लाओ जो कहे पैसा दिया है तो जूते से मारूंगा’।
वायरल हुए बयान में मंत्री ओपी राजभर ने अपने अंदाज में कही ये बात…
गाजीपुर जिला के बोरसिया स्थित एक निजी कॉलेज के कार्यक्रम में मीडिया से मुखातिब होकर सवालों का जवाब देने के क्रम में यूपी के मंत्री ओपी राजभर बोले – ‘…सरकार अच्छी सड़क बनाने के लिए बजट देती है। ठेकेदार ठीक से काम नहीं करेंगे तो खराब सड़क बनेगी। इससे जनता को परेशानी होगी। अगर आप सवाल करते हैं कि सड़क ठीक नहीं बनी है तो फिर जांच की नौबत आती है।
…हम दिल्ली और लखनऊ से बजट भेजते हैं। अगर ठेकेदार ठीक से सड़क से नहीं बनाता तो फिर आप उसकी शिकायत हमसे करते हैं।
…जो ठेकेदार आरोप लगा रहा है, उसे बुला कर लाओ मेरे सामने…। अगर कोई एक ठेकेदार कहे कि ओमप्रकाश राजभर को पैसा दिया है तो उसे जूता-जूता मारूंगा। ऐसे थोड़े ही राजभर घूम रहा है’।
कांग्रेस और सपा पर पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जमकर साधा निशाना…
इस बीच यूपी के पंचायतीराज मामलों के मंत्री ओपी राजभर ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हए बयान भी दिए। गाजीपुर में पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि – ‘…कांग्रेस ने हमेशा डा. भीम राव आंबेडकर का विरोध किया। उन्हें चुनाव में दो बार हराया। अब वही कांग्रेस उनके नाम पर राजनीति कर रही है। यही हालत सपा की है, जो डा. भीम राव आंबेडकर के नाम से चिढ़ती थी।
…सपा के ही लोग वर्ष 2012 से पहले बसपा शासनकाल में लखनऊ के आंबेडकर पार्क को गिराकर शौचालय बनाने की बात कहते थे। सही मायने में मोदी-योगी सरकार ही डा. आंबेडकर के सपने को साकार कर रही है।
…सपा की सरकार में 815 दंगे हुए थे। 1200 जनहानि हुई थी। बसपा का वही हाल था। कांग्रेस इन दलों से आगे निकल गई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ के अब तक के शासनकाल में छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर देंखे तो कहीं एक भी दंगे नहीं हुए हैं। न ही कर्फ्यू लगे हैं। जो भी कानून को हाथ में ले रहा है, उससे सख्ती से निपटा जा रहा है’।
गाजीपुर के कार्यक्रम में सीएमओ ने छुए मंत्री ओपी राजभर के पैर, मंत्री ने दिया आशीर्वाद…
गाजीपुर में ही आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ (मुख्य चिकित्साधिकारी) यूपी के मंत्री के ओपी राजभर का पैर छूते हुए और आशीर्वाद पाते हुए दिखे। इस वाकये का वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ है। गाजीपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील पांडेय भी बीते शुक्रवार को यूपी के पंचायतीराज मंत्री ओपी राजभर के कार्यक्रम में पहुंचे थे।
मौका था कर्मवीर सत्यदेव की सातवीं पुण्यतिथि का। मंच पर सीएमओ डॉ सुनील पांडेय अचानक अपनी कुर्सी से उठे और मंत्री का पैर छूने पहुंच गये। उस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह और मंत्री हंसते हुए सीएमओ का कुशलक्षेम पूछ रहे थे और कार्यक्रम के संयोजक सानंद सिंह सीएमओ को माला पहना रहे थे।
पूरे वाकये के बारे में सीएमओ डॉ सुनील पांडेय ने कहा कि -‘सीएमओ मरीजों का सेवक होता है। कार्यक्रम में व्यक्तिगत संबंधों की वजह से गया था। सीएमओ बनकर नहीं गया था। मंत्री ने खड़े होकर हाथ जोड़ लिया, इसलिए झुकना पड़ा। माता-पिता ने जो संस्कार दिए हैं, उसे छोड़ नहीं सकते हैं। मुझे नहीं लगता है कि कोई गलत काम नहीं किया है’।