Highlights
Ranchi : होली पर अक्सर लोग एक शहर से दूसरे शहर अपने घर जाते हैं और ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जाती है जिसका असर ट्रेनों में भी नजर आता है। झारखंड से बिहार जाने वाली यात्रियों के लिए अब रेलवे ने बड़ी सौगात दी है और दो होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : स्कूली बच्चों को नशीला पदार्थ बेचते दो सौदागर धराए, भारी मात्रा में…

Holi Special Train : 12 मार्च को रांची से होगी रवाना
इसकी जानकारी देते हुए रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि रांची से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन 02883 चलेगी जो कि 12 मार्च को रांची से रवाना होगी। वही यह ट्रेन गोरखपुर से 14 मार्च को वापस आएगी। इसके अलावा गोंदिया से पटना के लिए भी स्पेशल ट्रेन चल रही है जो रांची होकर निकल रही है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : बस एक क्लिक और आपका सारा पैसा गायब, जागरूकता रथ रवाना…
होली को देखते हुए दो ट्रेनें चलाई जा रही है। होली को लेकर पहले से ही तैयारी की गई थी। स्टाफ और कमर्शियल टीम इंक्वारी और कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग हो रही है भीड़ जैसे बढ़ती है हम प्रॉपर्ली मैनेज कर रहे हैं। कुंभ में भी हमारे स्टाफ ने अच्छा काम किया। वहीं उन्होंने बताया कि यह नोटिफिकेशन टाइम तो टाइम आता है अभी दो ट्रेनों का नोटिफिकेशन मिला है। आने वाले समय में यह संख्या बढ़ भी सकती है।
मदन सिंह की रिपोर्ट–