जहानाबाद : कुढ़नी उपचुनाव में- जिले में शनिवार को एसपी की गाड़ी का रास्ता क्लियर कराने को लेकर होमगार्ड के जवान और नगर थाना की पुलिस के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान नगर थाना की पुलिस ने एक होमगार्ड जवान को हिरासत में भी ले लिया जिसके बाद होमगार्ड के जवानों ने अपने साथी को छुड़ाने को लेकर बीच सड़क पर हंगामा किया. मामला नगर थाना क्षेत्र के फिदा हुसैन मोड़ के पास का है.
नगर थाना की पुलिस ने बस चालक से की मारपीट
गया पुलिस लाइन से एक बस से 48 होमगार्ड के जवान मुजफ्फरपुर उपचुनाव कराने जा रहे थे. तभी जहानाबाद एसपी की गाड़ी गुजरने वाली थी. अरवल मोड़ के पास नगर थाना की पुलिस ने गाड़ी को साइड करने का इशारा किया जिसके बाद बस चालक ने थोड़ी दूर जाकर बस खड़ी की. इसके बाद नगर थाना की पुलिस बस चालक से मारपीट करने लगी. मारपीट होता देख होमगार्ड के जवानों ने विरोध किया तो नगर थाना की पुलिस ने होमगार्ड के जवानों के साथ मारपीट कर एक जवान को हिरासत में लेकर थाना चली गई. इसके बाद बस में सवार अन्य जवानों ने अपने साथी की छुड़ाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे.
पुलिस ने हिरासत में लिया तो होमगार्ड जवानों ने किया हंगामा
इधर, हंगामा कर रहे होमगार्ड के जवानों रंजीत कुमार ,जवान संजय कुमार एवं गोपाल कुमार ने बताया कि हमलोग उपचुनाव कराने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी जा रहे थे. तभी जहानाबाद में बस को साइड करने का इशारा किया. बाएं साइड में एक ऑटो था तो बस आगे जाकर रुकी. इतने में वे लोग आए और बस में घुस कर मारपीट करने लगे जिसमे पांच जवानों को चोटें आईं हैं.
हंगामे की सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर जाने की बात कही तो होमगार्ड के जवान अपने साथी के बगैर जाने की बात से इनकार करने लगे. घंटो बाद नगर थाना की पुलिस बैकफुट पर आई और हिरासत में लिए जवानों को छोड़ दिया जिसके बाद होमगार्ड के जवान मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए.
होमगार्ड जवानों को ले जा रही बस का चालक रंजीत कुमार ,जवान संजय कुमार एवं गोपाल कुमार ने अपने साथ नगर थाना की पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया. हालांकि इस मामले में जहानाबाद का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते दिख रहे हैं.