सीतामढ़ी : दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को लेकर बिहार के लोगों में गजब का उत्साह है। इसका उद्घाटन शुक्रवार यानी आठ अगस्त को सीतामढ़ी से होगा। इस साप्ताहिक ट्रेन का नियमित संचालन नौ अगस्त से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
पुरानी दिल्ली से रवाना होगी अमृत भारत
आपको बता दें कि यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार दोपहर दो बजे पुरानी दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में यह प्रत्येक रविवार को सीतामढ़ी से चलेगी। यह रविवार को रात 10.15 बजे सीतामढ़ी से रवाना होगी और अगले दिन रात 10:40 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी और दिल्ली के बीच चलेगी और रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इस नई रेल सेवा का उद्घाटन आठ अगस्त 2025 को होगा। इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह स्वयं सीतामढ़ी से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
यह भी देखें :
अमृत भारत ट्रेन का रूट और समय सारणी
दरअसल, यह उद्घाटन ट्रेन विशेष रूप से ट्रेन संख्या 05599 (सीतामढ़ी-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल) के रूप में चलेगी। अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी से 14:30 बजे रवाना होगी और बैरगनिया (15:15), रक्सौल (16:10), नरकटियागंज (17:15), बगहा (18:20), सिसिवा बाजार (19:55), कप्तानगंज (20:30), गोरखपुर (21:30), बस्ती (22:45), गोंडा (00:35), लखनऊ (03:40), कानपुर सेंट्रल (06:00), टुंडला (09:10), गाजियाबाद (12:15) होते हुए 14:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह रूट उत्तर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश के यात्रियों को भी सुलभ आवागमन की सुविधा देगा। इस ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे, जिनमें से 11 सामान्य और आठ स्लीपर डिब्बे होंगे। यह ट्रेन 1100 किलोमीटर की यात्रा 20 घंटे 45 मिनट में पूरी करेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से बड़ी संख्या में प्रवासी और श्रमिक लाभान्वित होंगे। वे किफायती दरों पर सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा कर सकेंगे। अमृत भारत ट्रेन में स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बे हैं।
यह भी पढ़े : आज बिहार दौरे पर अमित शाह, पुनौरा धाम में रखेंगे मां जानकी की आधारशिला, कहा- ‘मेरे लिए सौभाग्य की बात’…
Highlights