Desk. राजस्थान के फलोदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम भारतमाला एक्सप्रेसवे पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। जोधपुर के सूरसागर निवासी 18 लोग बीकानेर स्थित कोलायत मंदिर के दर्शन कर टेंपो ट्रैवलर से लौट रहे थे, जब उनकी गाड़ी हनुमान सागर चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
हादसे में 15 की मौत, 3 घायल
बताया जा रहा है कि हादसे में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 घायल हैं। घायलों को पहले ओसियां अस्पताल भेजा गया और फिर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर रेफर किया गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो ट्रैवलर पूरी तरह चकनाचूर हो गया। कई शव सीटों और लोहे के ढांचे में बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें निकालने में पुलिस, SDRF और स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सभी मृतक और घायल जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के रहने वाले थे। वे परिवार सहित कोलायत दर्शन कर लौट रहे थे।
राजस्थान के सीएम ने जताया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ‘फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’
Highlights





















