सुपौल : जिले के करजाइन बाजार स्थित एक कपड़ा व्यवसायी हीरा दास के घर पर बीती रात मंगलवार को 30 अज्ञात अपराधियों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान गृहस्वामी को बंधक बनाकर लाखों रुपए के जेवरात और नगद रुपए को डकैत ले भागे है.
वही गृह स्वामी के विरोध करने पर हथियार के बट से प्रहार कर जख्मी भी कर दिया. हालांकि जख्मी गृहस्वामी को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है. इधर मौके पर करजाइन थाना की पुलिस और बीरपुर एसडीपीओ अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए हैं. हालांकि इस भीषण डकैती में कितनी की लूट हुई है, इस पर पुलिस जांच कर रही है.
रिपोर्ट : अजय सिंह