Highlights
सिवान : बिहार में इन दोनों प्राइवेट अस्पताल खुलकर लोगों की लूटने और दादागिरी दिखाने का मामला हमेशा से प्रकाश में आता रहता है। वहीं बिहार के सिवान में एक प्राइवेट अस्पताल का दबंगई का मामला प्रकाश में आया है। जहां बताया जाता है कि सिवान के महादेवा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड स्थित इंदिरा साहू हॉस्पिटल में एक मरीज इलाज कराने के लिए आई थी।
अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ के द्वारा मरीज के साथ मारपीट की गई – पीड़ित
बताया जा रहा है कि अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा सही इलाज नहीं करने के दौरान मरीज के द्वारा कहा गया कि हमें दूसरा अस्पताल में रेफर कर दीजिए जहां हम बेहतर इलाज करा सके। अस्पताल में मौजूद अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ के द्वारा मरीज के साथ मारपीट की गई। वही मारपीट की सूचना के बाद 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर कर मामले को शांत कराया।
यह भी देखें :
पुलिस की मौजूदगी में मरीज को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया
वहीं पुलिस की मौजूदगी में मरीज को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया। अब ऐसे में सिवान के प्राइवेट अस्पतालों पर सवाल खड़े होते हैं। कोई मरीज इलाज करवाने आता है तो उसके साथ अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ के द्वारा मारपीट की जाती है। मगर सिवान पुलिस सिर्फ खड़ा होकर तमाशा देखती रहती है।
यह भी पढ़े : सिवान में खुलेआम चल रहा है फर्जी अस्पताल…
रवि कुमार की रिपोर्ट