शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

जहानाबाद : पुरानी बिजली कॉलोनी के समीप मंगलवार की रात घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया. गृह स्वामी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि कुछ काम से घर से बाहर गए थे तभी मंगलवार की रात घर में अचानक आग लग गई. जिसमें एक मवेशी दो मोटरसाइकिल, साइकिल मशीन और कपड़ा सहित घर में रखे हुए नगद और कई सामान जलकर खाक हो गया. जिसका मूल्य लगभग 5 लाख बताया गया है.

सत्येंद्र प्रसाद का कहना है कि यह घटना शार्ट सर्किट के कारण हुई है. घर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. उन्होंने बताया कि जब आग की लपटें काफी तेज हो गई. आग की तेज लपटें उठती देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. जब घर पहुंचकर देखा तो घर का सारा सामान सामान जलकर नष्ट हो गया है. आग पर काबू पाने के लिए आसपास के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित व्यक्ति ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. वहीं उन्होनें कहा कि आगलगी से किसी प्रकार की हताहत नही हुई है लेकिन घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है जिसमें लाखों का नुकसान हा गया है.

रिपोर्ट : गौरव

नवादा में शॉर्ट सर्किट से सिमेट्री पाइप दुकान में लगी आग

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + five =