Saturday, September 13, 2025

Related Posts

बिहार का सीएम कैसा हो.. ललन बाबू जैसा हो.. सभा में लगे नारे

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह रविवार को सैदपुर छात्रावास में आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में शामिल हुए. जहां ललन सिंह के समर्थकों ने नारे लगाए. नारे में कहा गया कि बिहार का सीएम कैसा हो ललन सिंह जैसा हो. इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई. अब सत्ताधारी पार्टी जदयू में सीएम नीतीश कुमार के रहते हुए उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता ललन सिंह को सीएम बता रहे हैं.

कांग्रेस ने नीतीश कुमार को घेरा

हालांकि इस मामले पर अभी तक जदयू से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन विपक्षी पार्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर लिया. बता दें कि ललन सिंह के समर्थकों द्वारा लगाए गए नारे पर कांग्रेस ने नीतीश कुमार को आड़े हांथ लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा कि जदयू का हर तीसरा आदमी अपने को मुख्यमंत्री समझता है. उन्होंने तंज कसते हुआ कहा कि नीतीश कुमार जदयू में किसी नेता को बढ़ने नहीं देते. आरसीपी सिंह को छोड़ दीजिये तो कोई भी व्यक्ति आगे नहीं बढ़ रहे हैं. नीतीश कुमार को घेरते हुए असित नाथ तिवारी ने कहा कि जो जार्ज फर्नांडिस, शरद यादव के नहीं हुए वो क्या ललन सिंह के हो जाएंगे. भ्रम पालने का सबको अधिकार है इसलिए ललन सिंह भी भ्रम पालें.

रिपोर्ट : शक्ति

110वां 22 मार्च से तीन दिनों तक जन्मोत्सव मनाएगा बिहार

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe