Fighter: एक्शन फिल्म फाइटर में एक ओर जहां सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। वहीं इसके एक सीन ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस सीन को लेकर वायुसेना के एक अधिकारी ने फिल्म के एक्टर ऋतिक रोशन, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को लीगल नोटिस भेजा है। बता दें कि इस सीन में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण वायुसेना की वर्दी में किस करते नजर आ रहे हैं।
Highlights
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लीगल नोटिस में कहा गया है कि यह किसिंग सीन भारतीय वायुसेना की गरिमा को ठेस पहुंचा रहा है। ये हमारे देश की सेवा में अनगिनत जवानों द्वारा किए गए बलिदान की गरिमा के खिलाफ है। सेना की यूनिफॉर्म में इस तरह के सीन खतरनाक मिसाल कायम करेगा।
Fighter का कलेक्शन
बता दें कि एक्शन फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है।इस फिल्म ने दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई लगभग 178 करोड़ रुपये हो गई है।