गुमला. पुलिस ने कार्रवाई कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने दो युवक को भी गिरफ्तार किया है। फिलाहल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
Highlights
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी गांजा की तस्करी कर रहे हैं। इसके बाद घाघरा में चांदनी चौक पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की गई। इसी दौरान पुलिस को देखकर तस्कर गाड़ी लेकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ा।
गुमला में भारी मात्रा में गांजा बरामद
इस दौरान पुलिस ने वाहन की तलासी कर 118 किलो गांजा बरामद किया। साथ ही पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया। मामले को लेकर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि ये लोग बिहार से बनारस गांजा लेकर जा रहे थे। एसपी साहब के निर्देश पर लगातार गांजा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।