25.7 C
Jharkhand
Thursday, April 25, 2024

Live TV

औरंगाबाद – गया सीमा के जंगलों में भारी मात्रा में IED बरामद

सुरक्षा बलों ने 160 से अधिक आईईडी किए बरामद

औरंगाबाद : सीआरपीएफ कोबरा एवं जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में औरंगाबाद के सुरक्षा बलों के जवानों को भारी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षा बलों द्वारा गया औरंगाबाद सीमावर्ती क्षेत्रों के छकरबंधा, लडूईया, गरीबा डोभा सहित आसपास के नक्सली क्षेत्रों में चलाई जा रही सघन छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में आईईडी बरामद की गई है.

औरंगाबाद : 160 आईईडी बरामद

इस दौरान सुरक्षा बलों द्वारा 160 आईईडी बरामद किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही है. इस संबंध में जानकारी के लिए औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. लेकिन इस संबंध में पूछे जाने पर एएसपी अभियान ने भरी मात्रा में आईईडी एवं में विस्फोटक सामग्री बरामद होने की जानकारी दी.

एएसपी अभियान मुकेश कुमार ने आईईडी बरामद के संख्या की पुष्टि तो नहीं की है लेकिन उनके द्वारा अच्छी उपलब्धि के संकेत जरूर दिए गए है. उन्होंने बताया कि अभी छापेमारी जारी है और विस्तृत जानकारी सुरक्षा बलों के ऑपरेशन से लौटने के बाद प्राप्त होगी.

22Scope News

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबे को कर दिया था नाकाम

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के भी पूर्व संध्या पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बनाई गई थी. लेकिन उस योजना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था और भारी मात्रा में नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखे गए आग्नेयास्त्र एवं गोलियां बरामद की गई थी.

औरंगाबाद : भागने को मजबूर हुए नक्सली

उस वक्त भी सुरक्षा बलों ने दो आईईडी बरामद कर उसे जंगलों में ही डिफ्यूज किया था. अभी औरंगाबाद के देव में पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होना है. महोत्सव में किसी भी प्रकार से विधि व्यवस्था भंग न हो. इसको लेकर मदनपुर एवं देव के जंगलों में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

इसी छापेमारी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को यह सफलता प्राप्त हुई है. सूत्रों की माने तो इस बार भी नक्सलियों के पांव उखड़ गए और उन्हें भागने को मजबूर होना पड़ा.

रिपोर्ट: दीनानाथ

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles