Hazaribagh– आगामी होली के पर्व को देखते हुए हजारीबाग के सभी थाने अलर्ट मूड में है। क्षेत्र में किसी भी तरह के आपराधिक कामों और अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
250 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब एवं बीयर बरामद
इसी क्रम में कटकमदाग था ने को कल बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए कटकमदाग थाने के द्वारा सरगावां और बनादाग से लगभग 250 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब एवं बीयर बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें-अवैध शराब फैक्ट्री से भारी मात्रा में पकड़ाया शराब, अंग्रेजी के साथ…..
इस मामले में एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहा है। पुलिस उसकी धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। कटकमदाग थाने के लिए यह बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है।