झाझा : झाझा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को मौर्या एक्सप्रेस की ए-वन बोगी से मिला एक लावारिस बैग हड़कंप का कारण बन गया। डाउन प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़ी ट्रेन की जांच के दौरान एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात पुलिस दल ने बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग से दो देसी पिस्टल, दो खाली मैगजीन, दो अतिरिक्त मैगजीन और 19 जिंदा कारतूस बरामद किए, जिनमें एक मिसफायर भी था।
जमुई स्टेशन पर बोगी निरीक्षण के दौरान एक यात्री ने सीट नंबर 29 के पास रखे संदिग्ध बैग की जानकारी दी – SHO बिंद कुमार
झाझा रेल थानाध्यक्ष बिंद कुमार ने बताया कि जमुई स्टेशन पर बोगी निरीक्षण के दौरान एक यात्री ने सीट नंबर 29 के पास रखे संदिग्ध बैग की जानकारी दी। यात्रियों से पूछताछ में बैग का मालिक नहीं मिला, जिसके बाद टीम ने मामले को संदिग्ध मानते हुए झाझा थाना को सूचना दी। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही बैग की जांच की गई। हथियार मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और सीसीटीवी फुटेज व यात्रियों के बयान के आधार पर बैग के मालिक का पता लगाने में जुट गई है।
यह भी पढ़े : मुंगेर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार…
ब्रह्मदेव प्रसाद की रिपोर्ट
Highlights

