बक्सर में Electricity Department के मानव बलों ने की बैठक, कहा ‘जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर’

Electricity Department

बक्सर: बक्सर जिला में विद्युत् विभाग में कार्यरत मानवबलों ने एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता मानव बल के जिलाध्यक्ष मो असलम इराकी ने की। बैठक के दौरान मानवबलों ने सरकार और विभाग से अपनी मांगों पर चर्चा की और कहा कि विभाग हमलोगों का शोषण कर रही है। अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी तो हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे। हम लोग पूरा महीना बिना छुट्टी के काम करते हैं और हमें वेतन मात्र 26 दिनों की दी जाती है। हम अपने अधिकार के सरकार का विरोध करेंगे और अपनी मांगों को मांगेंगे।

अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी तो हम हड़ताल पर जाएंगे। मानवबलों ने विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी दलों के विरोध की भी बात कही। मानवबलों ने बताया कि सरकार अकुशल मानव बल को अपने अंतर्गत समायोजन करे, अधिकारियों के द्वारा आरोप लगाकर काम से हटाना बंद करे। अतिरिक्त मानवबलों को बहाली में न रखकर नए लोगों को पैसा लेकर रखा गया है जिसकी जांच कराई जाये। पूरे बिहार में मानवबलों के चयन में गड़बड़ी हुई है।

मानवबलों ने कहा कि हम अधिकारियों से जब भी अपनी मांग की बात करते हैं तो उनके द्वारा हटाए जाने की धमकी दी जाती है। सरकार के द्वारा नियुक्त खलासी एवं जेएलएम के पद पर नियुक्त कर्मियों को बिल काउंटर और बड़ा बाबू के पद का काम दिया गया है जबकि मानव बलों से उनका काम करवाया जाता है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

Saharsa में भारी मात्रा में कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

बक्सर से धीरज की रिपोर्ट

Electricity Department Electricity Department Electricity Department

Electricity Department

Share with family and friends: