Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

सैकड़ों के संख्या में कार्डधारिय पहुंचे प्रखंड मुख्यालय

साहिबगंज: गरीबों को मिलने वाले राशन में गड़बड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी सरकारी राशन को बाजार में बेचने तो कभी गरीबों के राशन को वितरित किए बिना पीओएस मशीन पर अंगुठा लगा कर अनाज वितरण नहीं करने का मामले सामने आते हैं।

मंगलवार को खैरवा पंचायत के गांव के ग्रामीणों ने मंडरो प्रखंड में पहुंचकर राशन नहीं मिलने की शिकायत की है। प्रखंड में खाद्य आपूर्ति विभाग भ्रष्टाचारी का भेंट चढ़ गया है ये हम नही प्रखंड के विभिन्न पंचायत से लगातार आ रही कार्डधारी की शिकायत बता रहा है। डीलर की मनमानी का एक शिकायत से संबंधित पूरा जांच होकर डीलर के विरुद्ध उचित कार्रवाई पूरी नहीं हो पाती है और दूसरा मामला उजागर हो जाता है।

इससे साफ जिम्मेदार पदाधिकारी की लापरवाही को दर्शाता है। बताते चले की मंडरो प्रखंड में लापरवाह खाद्य आपूर्ति विभाग की लचर व्यवस्था के कारण अधिकतर कार्ड धारी बेहद ही परेशान है। ताजा मामला खैरवा पंचायत का है उक्त गांव के महिला कल्याण स्वयं सहायता समूह के डीलर द्वारा बीते तीन माह का राशन कार्डधारियों की हाकमरी कर अनाज गटक लिया गया है।

जिससे नाराज राशन कार्डधारी होपनमय हेंब्रम, पटवारी सोरेन, मरांगमय टुडू, छंजी मरांडी, जेठा किस्कू, तलामोय सोरेन, मकू मरांडी, संझली बास्की, मरांगमय किस्कू, बिटिया हेंब्रम, गंगामुनी मडैया, रायमुनी देवी, बिटि मरांडी, सुनीता सोरेन समेत सैकड़ो कार्डधारियों ने आवेदन पर हस्ताक्षर किया है।

मंगलवार को सैकड़ो की संख्या में प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नरेश कुमार मुंडा को आवेदन सौपकर खाद्यान्न का वितरण कराने के साथ-साथ डीलर के विरूद्ध उचित कार्रवाई की मांग किया है। क्या कहते हैं जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अमर प्रशाद
इस संबंध में उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है । मामला का जांच करने एमओ को दिया गया है। साथी मैं भी दुकान का जांच करुंगा। दोषी पाए जाने पर राशन डीलर पर उचित कार्रवाई होगी

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe