रांची: जिले के तकरीबन सैकड़ों पत्रकार वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर हमला के विरोध में पुलिस मुख्यालय पहुंचे, पत्रकार पर हुए हमले का सभी पत्रकारों ने सख्त निंदा की है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी रांची पुलिस हमलावरों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिव तमाम सभी पत्रकारों ने कहा पत्रकार ही सुरक्षित नहीं हैं
पत्रकारों ने मांग की है की शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो इस मामले पर पत्रकार प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। डीजीपी नीरज सिन्हा ने पत्रकारों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और आश्वासन दिया की अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्ट-प्रतीक सिंह