ज्योति अग्रवाल हत्याकांड में फरार आरोपी धराए, पति ने ही……

22Scope News

Jamshedpur- जमशेदपुर ज्योति अग्रवाल हत्याकांड के फरार दो अभियुक्तों को आज पुलिस गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जिसमें पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबुडीह लाल भट्टा के हनुमान मंदिर के रहने वाले विशाल प्रसाद उर्फ विशाल कालिंदी एवं प्रकाश उर्फ बोंदा उर्फ शंकर देवगम है।

ये भी पढ़ें-झारखंड में इंडिया गठबंंधन की राजनीति होटवार में शिफ्ट…. 

गुरुवार को सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रेस वार्ता में एसडीपीओ सुनील कुमार राजवाड़ ने बताया कि बीते 29 मार्च को कांदरबेड़ा एवं वेव इंटरनेशनल होटल के बीच एनएच 33 पर अज्ञात अपराधियों द्वारा ज्योति अग्रवाल को गोली मारकर हत्या कर दिया था।

पिता ने दामाद के खिलाफ दर्ज कराया था मामला

जिसके बाद ज्योति अग्रवाल के पिता प्रेमचंद अग्रवाल ने बेटी को षड्यंत्र के तहत हत्या करने का मामला दर्ज कराया था जिसमें अपने दामाद रवि अग्रवाल को ही आरोपी बनाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर मामले की छानबीन में जुट गई थी।

22Scope News

ये भी पढ़ें-JMM ने की उम्मीदवारों की घोषणा, दुमका से होंगे……

जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल ज्योति अग्रवाल के पति रवि अग्रवाल एवं घटना को अंजाम देने वाले पंकज कुमार सहानी, रोहित कुमार दुबे एवं मुकेश मिश्रा को बीते 1 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इस घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो मोबाइल बरामद किया गया था।

Share with family and friends: