Thursday, August 7, 2025

Related Posts

सिंदूर धोकर पत्नी की प्रेमी संग करवाई शादी, हरिश्चंद्र के फैसले की हो रही चर्चा

Desk. पति और पत्नी के बीच रिश्ता का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ने के बाद अनोखा कदम उठाते हुए दोनों की शादी करवा दी। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की है।

15 साल पहले दोनों की हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार, खोंडारे थाना क्षेत्र के दान बहादुर डीह गांव निवासी हरिश्चंद्र की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व करिश्मा नाम की युवती से हुई थी। दोनों के एक 11 वर्षीय बेटा और 9 वर्षीय बेटी हैं। हरिश्चंद्र रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्य में काम करता था। उसके साथ ही पड़ोसी गांव दौलतपुरग्रंट के शिवराज चौहान भी काम करता था। इसी जान-पहचान के चलते शिवराज का हरिश्चंद्र के घर आना-जाना शुरू हो गया।

पति ने पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

हरिश्चंद्र के मुताबिक, उसकी पत्नी करिश्मा और शिवराज के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था, लेकिन कोई पुख्ता सबूत न होने के कारण वह चुप था। बीते बृहस्पतिवार को जब वह दवा लेने के बहाने घर से निकला, तभी उसे सूचना मिली कि शिवराज उसकी अनुपस्थिति में उसके घर पहुंचा है। वह तुरंत घर लौटा और अपनी पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया।

मंदिर में दोनों की करवा दी शादी

इसके बाद, हरिश्चंद्र ने बिना कोई विवाद किए एक साहसिक निर्णय लिया। उसने पहले करिश्मा को पास के नल पर ले जाकर बोतल में पानी भरकर उसकी मांग में भरे सिंदूर को धो दिया और फिर करिश्मा तथा शिवराज को लेकर पास के अल्लीपुर स्थित बुढ़ऊ बाबा मंदिर गया। ग्रामीणों की मौजूदगी में पंडित बुलाकर विधिवत रूप से दोनों की शादी करवा दी। शादी के दौरान शिवराज ने करिश्मा की मांग में सिंदूर भरा और वरमाला पहनाकर विवाह संपन्न किया।

घटना की दबरदस्त चर्चा

शादी के बाद करिश्मा अपनी बेटी को साथ लेकर शिवराज के साथ चली गई, जबकि बेटा हरिश्चंद्र के पास रह गया। हरिश्चंद्र ने दोनों बच्चों की ज़िम्मेदारी लेने की इच्छा जताई थी, लेकिन करिश्मा ने बेटी को सौंपने से इनकार कर दिया। इस पूरे मामले की जोरदार चर्चा हो रही है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe