बेतिया : पत्नी की हत्या – खबर बेतिया से है जहां मझौलिया थाना क्षेत्र के हरपुर गढ़वा पंचायत के भोगाड़ी गांव में घर के दरवाजे के ताला तोड़कर पुलिस ने एक महिला की शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच भेज दिया है। मृतिका की पहचान भोगाड़ी गांव निवासी सुभान गद्दी की पत्नी समशिदा खातून के रूप में हुई है। मृतिका की मां ने बताया कि चार दिन पूर्व मुखिया द्वारा पंचायती करा के इसके पति सुभान गद्दी मायके से बुलाकर लाया और मेरी बेटी की हत्या कर घर मे ताला मारकर फरार हो गया।
पत्नी की हत्या –
आसपास के लोगों द्वारा सूचना मिली तो हमलोग यहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर देखा तो मेरी बेटी का शव घर में पड़ा हुआ था। अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : सौरभ हत्याकांड का खुलासा, चार घंटे के अंदर हत्यारा गिरफ्तार
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट