Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Hyderabad-प्रधानमंत्री का उद्घोष, भाजपा शासन में तेलागंना में जोर पकड़ेगी विकास की रफ्तार

Hyderabad-हैदराबाद में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी समिति की बैठक के बाद एक आम सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलागंना में भाजपा की ओर से किये गए विकास कार्यक्रमों का पूरा लेखा जोखा प्रस्तूत किया, साथ ही यह दावा भी किया कि तेलागंना में एक बार भाजपा की सरकार बनते ही विकास की यह रफ्तार और भी तेज होगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केन्द्रीय योजनाओं के कारण ही तेलागंना में विकास दिखलाई पड़ रही है. तेलागंना में निर्मित वैक्सीन के कारण पूरी दुनिया के हजारों लोगों की जिंदगी बचाने में सफलता मिली.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने नई शिक्षा नीति के तहत स्थानीय भाषा में उच्च शिक्षा का रास्ता खोला है. इसका लाभ देश के दूसरे हिस्सों की तरह तेलागंना के युवाओं को भी मिलेगा. हमारी पूरी कोशिश यहां के किसानों की जिंदगी में बदलाव लाने की है. यही कारण है कि तेलागंना में करीबन 1.50 करोड़ रुपये की धान की खरीद की गयी. आधूनिक आधारभूत संरचना के विकास के लिए यहां लगातार काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में तेलागंना में करीबन 5 हजार किलोमीटर नेशनल हाइवे का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही करीबन ढाई हजार किलोमीटर की ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

 देश में पांच मेगा टेक्सटाईल सेंटर के निर्माण की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी  ने कहा कि इसमें से एक टेक्सटाईल  सेंटर का निर्माण तेलागंना में किया जाएगा.

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe