मैं LALU YADAV का बेटा हूं, जब वे नहीं डरे तो मैं कैसे डर जाऊंगा – तेजस्वी

LALU YADAV

जहानाबाद: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण को लेकर सभी दल के नेता ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में लगे हैं। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जहानाबाद पहुंचे जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव के पक्ष में मतदान की अपील की। इसके साथ ही तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया और कहा कि पिछले 10 वर्षों में कोई काम नहीं किया।

उनसे जब हिसाब माँगा जाता है तो वे जेल भेजने की धमकी देते हैं। मैं भी बिहारी हूं किसी की धमकी से डरने वाला नहीं हूं। मैं लालू यादव का बेटा हूं, जब लालू यादव नहीं डरे तो मैं कैसे डर जाऊंगा। इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपने वादों को दोहराते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद प्रतिवर्ष नौकरी, गैस सिलिंडर के मूल्य में कमी महिलाओं को प्रतिवर्ष एक लाख रुपया देने की बात की। तेजस्वी ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र में 10 वर्षों तक उनकी सरकार रही और इस दौरान सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी की वृद्धि हुई।

मोदी जी ने जनता से वादा किया था कि अच्छे दिन आएंगे लेकिन जनता को अच्छे दिन दिखाई नहीं दिए। महंगाई चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि 17 महीने के शासनकाल में हमने तीन लाख लोगों को नौकरी दी, नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक का दर्जा दिया। यह लोकसभा चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है सभी लोग सुरेंद्र प्रसाद यादव के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- SASARAM में बैंक में लगी आग, लोगों ने पाया आग पर काबू

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

LALU YADAV LALU YADAV LALU YADAV

LALU YADAV

Share with family and friends: