पूर्णिया : पूर्णिया के सांसद व जाप पार्टी के पूर्व अध्यक्ष पप्पू यादव ने आज यानी शनिवार को अर्जुन भवन में एक प्रेसवार्ता आयोजित किया। जिसमें पूर्णिया के स्थानीय दो मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मैं सदन में स्मार्ट मीटर में बढ़ते बिजली बिल और जीएसटी को लेकर अपनी बात को रखूंगा। अधिकारी लोगों पर तरह-तरह के दबाव बनाते आ रहे हैं। वहीं उन्होंने अपने बड़े भाई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लेकर कहा कि अभी भी वक्त है जो किसी का नहीं हुआ वह आपका क्या होगा।
पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को 24 घंटे के अंदर जान से मारने की धमकी पुनः मिली है। इस बार फिर व्हाट्सएप के जरिए धमकी दी गई है। जिसमें एक बड़ा ब्लास्ट दिखाया गया है और 24 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। धमकी के बाद पप्पू यादव ने कहा कि पिछले ढेर महीने से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है। मैं धमकी की परवाह नहीं करता लेकिन कौन धमकी दे रहा हैं उनकी क्या योजना है। जेल के भीतर से धमकी क्यों मिल रही है। सरकार मेरी सुरक्षा करें या ना करें कम से कम लोगों को इस रहस्य की सच्चाई सामने लाए।
पप्पू यादव ने कहा कि अगर सच बोलने की यही सजा है तो ऐसी सजा मैं हजार बार भुगतने के लिए तैयार हूं। सरकार को यह जरूर बताना होगा कि जेल के भीतर से धमकी आखिर कैसे।कभी विदेश से तो कभी देश के भीतर से यह धमकियां कौन लोग दे रहा है।
यह भी पढ़े : 4 Months में हमने पूरे किये पांच वादे, पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता कर पूर्णिया एयरपोर्ट पर…
यह भी देखें :
श्याम मोहन की रिपोर्ट