IAS-IPS अफसरों ने घोषित की संपत्ति

पटना : लोकसभा चुनाव-2024 के बीच बिहार सरकार के अधिकारियों ने अपनी-अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी है। इनमें मुख्य सचिव राज्य के पुलिस महानिदेशक से लेकर सभी विभाग के सभी बड़े आईएएस और आईपीएस अधिकारी शामिल है। विभागों ने अधिकारियों की संपत्ति घोषणा के संबंध में विवरण जारी कर दिए हैं। अधिकारियों ने संपत्ति की घोषणा में अर्जित संपत्ति का ब्योरा दिया है।

बता दें कि विभाग के स्तर पर जारी विवरण के अनुसार प्रदेश के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के तीन बैंक एकाउंट हैं। जिसमें करीब 19 लाख रुपए जमा हैं। बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी चांदी-सोने के शौकीन नहीं हैं। लेकिन उनकी पत्नी जरूर सोने चांदी का शौक रखती है। मुख्य सचिव मेहरोत्रा के राजभवन की एसबीआइ ब्रांच में 11.81 लाख, पाटलिपुत्र कालोनी की केनरा बैंक में 33 हजार और एक्सिस बैंक में 7.70 लाख रुपए जमा हैं।

इसके अलावा उनके पास सोने की एक चेन और चार हीरे हैं। जो उन्हें विवाह के वक्त तोहफे में मिले थे। लखनऊ के गोमती नगर में इनका फ्लैट है जो पत्नी के साथ संयुक्त रूप से खरीदा गया है। जिसकी कीमत करीब 27 लाख रुपए है। इसके अलावा विस्टा टावर गोमती नगर में और एक फ्लैट है जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए है। इनकी पत्नी ममता मेहरोत्रा के पास भी जेवरात है जो उनकी मां से उपहार स्वरूप मिले थे।

वहीं बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी चांदी-सोने के शौकीन नहीं हैं। लेकिन उनकी पत्नी जरूर सोने चांदी का शौक रखती है। इनके पास करीब 91 लाख रुपए मूल्य के जेवरात हैं। भट्टी के पास नकद के रूप में 45 हजार रुपए हैं तो पत्नी के पास 35 हजार रुपए हैं। भट्टी ने अपने सेवा काल में अब तक बैंक में 41.81 लाख रुपए जमा किए हैं। बांड्स और शेयर में इन्होंने करीब 54 लाख रुपए का निवेश किया है। इनके पास चंडीगढ़ में एक पांच सौ वर्ग गज का आवास है।

कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ कैमरे के शौकीन हैं। उनके पास एक निकोन कैमरा, लेंस के अलावा एक पिस्टल भी है। डॉ. सिद्धार्थ के बैंक में 52.81 लाख रुपए जमा हैं। इन्होंने शेयर में भी निवेश किया है। इनका द्वारका दिल्ली में एक फ्लैट है जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है। इन्होंने बैंक से करीब 90 लाख रुपए का लोन लिया है। इस बैंक कर्ज में अभी 75 लाख 52 हजार रुपए वापस करना शेष है।

बता दें कि भवन निर्माण सचिव के अलावा पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के पास नकद के रूप में सिर्फ 10 हजार रुपए ही हैं। जबकि पत्नी के पास 17,500 रुपए हैं। कुमार रवि के पास 40 ग्राम और पत्नी के पास 265 ग्राम सोना है। दोनों सोने की कीमत 9.70 लाख रुपए है। पत्नी के पास चार सौ ग्राम चांदी भी है। इनके पास कृषि या गैर कृषि योग्य कोई जमीन नहीं। अलबत्ता पटना में एक फ्लैट जरूर है जिसकी कीमत करीब 53 लाख रुपए है। यह फ्लैट कुमार रवि और उनकी पत्नी दोनों के नाम पर है।

राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल चोंगथू संपत्ति के मामले में पत्नी से गरीब हैं। हालांकि राबर्ट के पास दो कार जरूर हैं। एक कार है मारुति इरटिगा जो उन्होंने 2013 में खरीदी। जबकि दूसरी गाड़ी है मारुति ब्रिजा जो 2018 में खरीदी थी। नकद के रूप में चोंगथू के पास 10 हजार रुपए हैं जबकि बैंक में करीब 1.60 लाख रुपए जमा हैं। वहीं इनकी पत्नी जैसलीन के पास नकद में 20 हजार रुपए और बैंक में करीब 15 लाख रुपए और पीपीएफ एकाउंट में 12 लाख रुपए हैं। वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के पास न गाड़ी है न कोई गहना है। उनके पास नकद 15 हजार है। वहीं, बचत खाता में 8.71 लाख रुपए हैं। पीपीएफ खाता में 56.27 लाख और जीपीएफ में 1.60 करोड़ रुपए हैं।

यह भी पढ़े : Breaking : फिर चली तबादला एक्सप्रेस, इधर से उधर हुए IAS

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Video thumbnail
बिहार चुनाव: साहेबपुर कमाल और वैशाली विधानसभा सीट में जातियों का समीकरण दिलचस्प, ये ये दावेदार!
00:00
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिए बयान पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने दी सफाई, कहा- जानबूझकर दिया था ऐसा बयान
11:32
Video thumbnail
आज फिर सिरम टोली फ्लाईओवर रैंप का विरोध करने उतरे लोगों के साथ पुलिस की.... | Ranchi
09:03
Video thumbnail
सिरमटोली रैम्प विवाद कवर करने गए @22SCOPE के रिपोर्टर से SDO लॉ एंड ऑर्डर और थानेदार ने की बदसलूकी
04:10
Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप निर्माण का विरोध, देखिए सुबह का नाजारा- Live
10:25
Video thumbnail
Dhanbad के ओजोन गैलरिया के वाशरूम में चली गोली, गोली लगने के बाद युवक हुआ घायल | Dhanbad News
03:52
Video thumbnail
पहलगाम हमले के बाद रांची वासियों का फुटा गुस्सा, केंद्र सरकार से बदला लेने कि की अपील | Ranchi
05:28
Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप निर्माण को लेकर देर रात हुए हंगामें के बाद देखिए सुबह का नाजारा | Ranchi
08:58
Video thumbnail
कोयलांचल में अपराधियों के हौसले बुलंद, ओजोन गैलेरिया मॉल में मारी सरेआम गोली | Dhanbad
02:31
Video thumbnail
दिल्ली में पहलगाम हमले को लेकर बाजार बंद का ऐलान | Breaking News
03:26