मुंबई : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 अब धीरे-धीरे अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है। इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है। क्रिकेट के महाकुंभ में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स की टीमें भाग ले रही हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत पांच अक्टूबर से शुरू हुआ है पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। भारत ने भी अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआत की थी। वहीं वर्ल्ड कप में भारत का जीत का अभियान लगातार जारी है।
बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच कल यानी दो नवंबर को मुकाबला होना है। भारत अभी तक छह मैच खेला है जिसमें सभी में जीत हासिल की है। टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गया है। भारत और श्रीलंका के बीच कल का मुकाबला दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम इस समय पूरे लय में है। सभी खिलाड़ियों का मनोबल हाई है। बता दें कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा पूरे फार्म में हैं। भारतीय टीम बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी जबरदस्त फॉर्म में है। भारतीय टीम कल सातवीं जीत दर्ज करना चाहेगी।
